
रोड नंबर 7 कृष्णा नगर में मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में महिला मोर्चा की तरफ से ई श्रम कार्ड का कैंप लगाया गया जिसमें हमारे माननीय नगर विधायक डॉ अरुण कुमार के आगमन से लोगों में उत्साह बढ़ गया और विधायक ने सभी को विश्रम कार्ड के बारे में जानकारी दी ई श्रम कार्ड के क्या क्या बेनिफिट है इसकी जानकारी हमारे विधायक डॉ अरुण कुमार जी ने दी और नए सदस्यों को बनाने में महानगर महिला मोर्चा की मंत्री सुधा सक्सेना ने नए सदस्यों को बीजेपी में जोड़ने के लिए समझाया और उनके मोबाइल से मिस कॉल लगवा कर सदस्यता ग्रहण करवाई साथ ही जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं भारत के नागरिक होने के नाते उनको पूरा अधिकार है वोट डालने का इसलिए जो लोग 18 साल के नए हुए हैं उन सभी के नए वोटर आईडी कार्ड भी बनवाए हमारी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया उन्हीं का मार्गदर्शन के अंतर्गत यह सदस्यता अभियान चल रहा है और महानगर महामंत्री मंगलेश सक्सेना काबिल काफी सहयोग रहा और उन्होंने भी सभी को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी मीडिया प्रभारी शेफाली सचदेव अभी काफी सहयोग रहा मैं सभी अपनी टीम को धन्यवाद करती हूं और सभी से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ लें धन्यवाद महानगर अध्यक्ष नीलम जेठा महामंत्री मंगलेश सक्सेना सुधा सक्सेना ,नंदा अग्रवाल जी शेफाली सचदेव अंशु सक्सेना इस कैंप का पूरा सहयोग जफीर अहमद भाई का काफी सहयोग रहा उन्हीं की वजह से आज यह कैंप सफल रहा सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद सभी का सहयोग भरपूर मिला
