
दैनिक दिव्य प्रकाश की संपादक सारिका सुमन के आक्समिक निधन पर उपजा प्रेस क्लब में हुई शोकसभा में उपजा के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने दिवंगत सारिका सुमन को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि सारिका सुमन ने बहुत ही अल्प समय मेंं समाचार पत्र की जिम्मेदारी को संभाला था। उपजा प्रेस क्लब, बरेली के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि उनके परिवार ने, उनके ससुर स्वर्गीय जे बी सुमन, उनके पति प्रशांत सुमन ने भी पत्रकारिता व समाज की अविस्मरणीय सेवा की, लेकिन वक्त के क्रूर हाथों ने उनको हमसे छीन लिया। अब सारिका सुमन का जाना अपूर्णनीय क्षति है। हम सभी इस अपार दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं तथा सदैव रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
वरिष्ठ पत्रकार व उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, हर्ष अग्रवाल, बीनू सिन्हा, समेत कई पत्रकार अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे। उपजा उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने कहा कि यह अपार दुख की घड़ी है, जे बी सुमन जी का परिवार सदैव प्रतिष्ठित व समाज से जुड़ाव रखने वाला रहा है, हम सभी उनके परिवार के साथ हैं।
शोकसभा में महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी, राजेश शर्मा, आशीष जौहरी, राजीव शर्मा, सुरेश रोचानी, विजय सिंह, पुत्तन सक्सेना, ललित कुमार, लोटा मुरादाबादी, शुभम सक्सेना, शंकर लाल, नीरज आनन्द, राजीव शर्मा, किशोर कुमार, आभिषेक शर्मा, सहित कई पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की । पीलीभीत के बरिष्ठ पत्रकार निर्मल कांत शुक्ला, यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन, अरुण जायसवाल ने भी सारिका जी के निधन पर शोक जताया।
निर्भय सक्सेना