
जन जन के नेता राहुल गांधी आज से विधिवत भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रहे हैं जिसमें कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3572 किलोमीटर एवं 18 राज्यों को जोड़ते हुए, पूरे भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे आज जिस तरह से भारत में एक नफरत का माहौल बी जे पी ने पैदा किया है, जैसा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने बताया है तो उस नफरत की उस खाई को पाटने के लिए उसको मिटाने के लिए हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से निकल पड़े हैं और इसमें हम सभी भारतवासी जो अपने देश से प्रेम करते हैं, वह पूर्णताय सहयोग करें और भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत अभिनंदन करें जिससे भारत फिर से एकता और अखंडता की मिसाल कायम कर सके, जिस तरह से 1947 में हमने अपने देश को एकता के सूत्र में बंध कर इस देश से अंग्रेजों को भगाया था और आजादी प्राप्त की थी

उसी तरह आज पुन: भारत में जो नफरत का बीज बोया गया है उसको नष्ट कर भारत को एकता और भाईचारे के सूत्र में बांधने का काम करें, हम लोगों की भाषा, परिभाषा, वेशभूषा, भले ही अलग हो लेकिन हमारे दिल में भारत बसता है, और हम सब भारतवासी फिर से मिलकर शपथ लेंगे की अपने पूर्वजों की दी हुई आजादी को हम संजोकर रखेंगे और जो नफरत के बीज इस देश में बोने की कोशिश कर रहे हैं या बो रहे हैं या बो दिए हैं उन सबको हम इस भारत देश से उखाड़ फेंकेंगे, और उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे क्योंकि यह हमारे पूर्वजों की धरती है हमारे पूर्वजों ने इसे खून पसीने से सींचा है तब जाकर आज कहीं हम चैन की सांस खुली हवा में ले पा रहे हैं, हम इसको ऐसे ही नष्ट नहीं होने देंगे और धर्म के ठेकेदारों और धन के ठेकेदार जो आज इस देश में पैदा किए गए हैं हम भारत के लोग देशवासी पुरजोर तरीके से लड़ेंगे, जिस तरीके से अंग्रेजों से लड़के हमने इस देश उनको भगाया था आज फिर हम धर्म और धन के नाम पर जो खाई खोदी जा रही है उसको हम कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे, और उसे पाटने का काम आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से करेंगे हम अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके मार्गदर्शन में इस देश की रक्षा और एकता के लिए संकल्पित हैं, और रहेंगे !

राजेन्द्र सागर
प्रवक्ता
कांग्रेस कमेटी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)