
बरेली की 120 भोजीपुरा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी डॉक्टर जकीर खान ने ब्लॉक शेरगढ़ में किया तूफानी दौरा किया जिसने सभी वर्ग के प्रधानों ने जमकर साथ देने का वायदा किया भोजीपुरा विधानसभा के बूथ प्रभारी युवा नेता कफील सेख ने सेरगढ ब्लॉक के सभी बूथ स्तर की कमेटी को पूर्ण रूप से तैयार किया सभी जाति सभी समुदाय सभी वर्ग के लोगो ने डॉक्टर जकीर खान के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वायदा किया है इसी प्रकार अनेक संगठन के लोग भी डॉक्टर जकीर खान के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दे रहे है
120 – भोजीपुरा विधानसभा से 2022 के चुनाव की तैयारी कर रहे है – डॉ. जकीर खान 1998 से कांग्रेस में जुड़े है – डॉ. जकीर खान कई NGO संस्थाओं का भी डॉ. जकीर खान संचालन कर रहे है मेरा चुनाव स्वास्थ ,शिक्षा , रोजगार के मुद्दों पर होगा – डॉ. जकीर खान बहोरन लाल मौर्य ने भोजीपुरा विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं कराया है – डॉ. जकीर खान
