
जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के मिशन टॉपर के अंतर्गत एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में कबीर एक्सीलेंस फाउंडेशन द्वारा मिशन एकलव्य शुरू किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए मैथ्स और साइंस की क्लासेस ली जा रही हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लास करवाई जाएंगी। कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मेहंदी हसन ने कहा कि इसमें अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाएगा। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने बताया कि कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को डिजिटल लैब में अच्छा माहौल उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। मई व जून की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। इन क्लासेस में निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9548431593 जारी किया है। किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।