
नवाबगंज ग्राम कुलड़िया थाना क्योलड़िया निवासी 20 वर्षीय युवक दिनांक 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से लापता हो जाने पर परिवार में में मची अफरा तफरी । इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है की युवक के साथ में क्या घटना घट सकती है इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा मची हुई है। दिन के 10:00 बजे दवा लेने के लिए निकला युवक से शाम 4:30 पर परिवार वालों से बात हुई तो उसने कहा मैं घर आ रहा हूं लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आया उसके पश्चात पीड़ित परिवार ई जनवा सगे संबंधी पूरी रात युवक को जहां भी संभावना लगी वहां घूमते रहे अगले दिन जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी व रिपोर्ट दर्ज कराई उसके पश्चात ऐसे ही पैनी नजर सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व आप प्रत्याशी नवाबगंज सुनीता गंगवार को इस घटना की जानकारी मिली है पीड़ित परिवार से मिलने के लिए क्योंलड़िया पहुंची व थाना कुलड़िया से भी जानकारी हासिल की कि कोई सुराग मिला या नहीं मिला तो थाना प्रभारी ने बताया कि सीडीआर निकाली गई है जिसमें युवक की लोकेशन पता लगाई जाएगी और उसके पश्चात थानाध्यक्ष से मिलने के पश्चात संस्था अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए उनके घर गई पीड़ित परिजनों का बुरा हाल था पीड़ित की मां का रो रो कर बुरा हाल हो चुका था। उपाध्यक्ष नेम पीड़ित परिवार को पूरी तरह से सांत्वना दें कि संस्था आपका आपका पूरा सहयोग करेगी वह पुलिस से बराबर संपर्क में रहेगी जिससे जल्दी उसके बारे में पता चल सके और युवक की घर वापसी हो सके व घटना का खुलासा हो सके ।