
मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित विशाल दंत परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने दांतो का परीक्षण कराया। शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर लगाना एक सराहनीय कार्य है इससे जरूरतमंदों को राहत मिलती है। दांतों की जांच डॉ नितिन गुप्ता ने की।

उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज पायरिया और दांतों में कीड़ों से पीड़ित मिले जिनको इलाज की सलाह दी गई और दवा भी फ्री दी गई है। हर मरीज को ब्रश और पेस्ट भी दिए गए। डॉ अरुण कुमार ने भी मरीजों को जरूरी टिप्स दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अभय सिंह भटनागर, रणजीत पांचाले, इंजीनियर ए.एल.गुप्ता, डा. एम.एम. अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, डॉ. इंद्रदेव त्रिवेदी, शचीन्द्र सक्सेना, गंगाराम पाल आदि उपस्थित रहे