
ज़ाकिर खान कांग्रेस भोजीपुरा: आज जिला बरेली की 120 भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में भोजीपुरा के संभावित प्रत्याशी , प्रदेश सचिव ब बरेली मंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग डॉक्टर जकीर खान के द्वारा प्रत्येक गांव में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा का कार्यक्रम किया

डॉक्टर जकीर खान ने जनता को कांग्रेस की ली गई सभी प्रतिज्ञाओ को जनता के बीच बताया डॉक्टर जकीर ने कहा महगाई ने देश के सभी लोगो का जीना दूभर कर रखा है भाजपा के प्रदेश से जाते ही मॅहगाई भी भाजपा के साथ ही चली जाएगी , साथ प्रतिज्ञा यात्रा में भारी भीड़ के साथ कार्य क्रम किया गया साथ में प्रदेश सचिव SC/ST विभाग संगीता कौशल, प्रभात गिरी गोस्वामी, इस्लाम खान भारी संख्या में कांग्रेस जन साथ रहे