2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पे पूरे देश की नज़र है एक तरफ जहाँ सत्ता में बैठी भाजपा अपनी उपलब्धियों के सहारे सत्ता बापसी का रास्ता तलाश रही है वही विपक्ष के सभी दल अपनी पूरी ताकत से भाजपा को सत्ता से हटाने की तैयारी कर रहे है
ऐसे में बरेली की नबाबगंज विधानसभा में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट सुनीता गंगवार सभी दलों के लिए चुनौती बनकर उभरी है
भाजपा ,सपा ,बसपा ,कांग्रेस सभी दल सुनीता गंगवार की नबाबगंज में सक्रियता और मिल रहे जन समर्थन से परेशानी महसूस कर रहे है
सुनीता गंगवार के विरोधी भी मानते है कि एक बार वो जो भी काम हाथ में लेती है उसे पूरा करकर ही मानती है ,चाहे वो कलापुर की पुलिया हो या सरदार रेशम सिंह का प्रकरण या फिर आवारा पशुओ की समस्या हो सुनीता गंगवार शासन -प्रशासन किसी से भी जनता के मुद्दों पे लड़ने को तैयार रहती है , पिछले दिनों किसान नेता पूनम पंडित ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की थी ,

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जब पिछले दिनों तहसील नवाबगंज ग्राम हरैया के जो ट्रैक्टरों के चालान हुए थे उनकी एक अपील पर जनता ने चालान की राशि जरा समय में चंदा करके इकट्ठा करवा दी

सभी दलों के नेता इस बात से हैरान है की लखीमपुर कांड के समय बड़े से नेता चाहे वो अखिलेश यादव हो या प्रियंका गाँधी सभी समय पे लखीमपुर नहीं पहुंच पाए थे ऐसे में सुनीता गंगवार ने लखीमपुर पहुंचकर ना सिर्फ सबको सकते में डाल दिया बल्कि पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया नबाबगंज की हर छोटी बड़ी घटना पे उनकी पैनी नज़र बनी रहती है हर गांव और हर बूथ पर उन्होंने अपने वोलिएन्टियर की टीम तैनात कर रखी है ,कुर्मी बाहुल्य इस नबाबगंज सीट पर भाजपा के केसर सिंह गंगवार विधायक थे , कोरोना काल में उनका देहांत हो गया था उनसे पूर्व सपा के भगवत सरन गंगवार कई बार विधायक रहे , केजरीवाल की यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त और पुराने बिजली बिल माफ़ वादे का उन्हें काफी जनसमर्थन मिल रहा है , पिछले दिनों उन्होंने इस योजना के गारंटी कार्ड भी बाटे थे , सुनीता गंगवार इससे पहिले पैनी नज़र सामाजिक संस्था के माध्यम से पूरे नबाबगंज सहित बरेली में लोकप्रिय हो चुकी है

सुनीता गंगवार का कहना है अरविन्द केजरीवाल देश के सर्वश्रेष्ठ मुख़्यमंत्री है उन्हें मै अपना आदर्श मानती हूँ , नबाबगंज और प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है ,बेरोजगारी ,मॅहगाई , भ्रष्टाचार चरम पर है ,किसान गरीबी और कर्जे में अपनी जिंदगी काट रहा है देश को अब सोचना होगा हमारी आने वाली पीढ़ी किस दिशा में जाएगी लोगो को दिल्ली मॉडल को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी को समर्थन करना चाइये , नबाबगंज रामलीला मैदान में उन्होंने जो जनसभा की उसमे उमड़ी भीड़ से उनके विरोधी परेशान हो चुके है , बरहाल परिणाम चाहे जो भी हो विरोधी सुनीता गंगवार को मिल रहे चारो तरफ से जन समर्थन से चिंतित नज़र आ रहे है और इसकी काट ढूढ़ने में लगे है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *