
समाजवादी पार्टी बरेली कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीता यादव का फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत
वन्दना यादव पार्टी की और से दर्जनभर से ज्यादा जिलों के दौरे पर है ।
वंदना यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार महिला विरोधी मानसिकता के तहत कार्य कर रही है आधी आबादी को अनदेखा कर रही है उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना इरफान उल हक कादरी का आज पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा असलम धनसिया महानगर अध्यक्ष सनी मिर्जा ने भव्य स्वागत किया इरफान उल हक कादरी ने बताया कि 2022 में पूर्ण बहुमत की अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए सभी जाति धर्म के लोग एकजुट होकर काम करेंगे , भारतीय जनता पार्टी सिर्फ संप्रदायिकता की राजनीति करती है इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी सत्येंद्र यादव ,साधना मिश्रा, सुनीता यादव ,नीरज तिवारी ,भारती चौहान, रेहाना बी, रीना खान , शमयूंन , ज़ैनब फ़ातिमा, कमलेश रत्नाकर, सीमा श्रीवास्तव, अलका सक्सेना, पल्लवी सक्सेना, सरिता गंगवार, नाज़मा परवीन, सोनम श्रीवास्तव, सरिता, निक्की, विशाखा, रोली, शब्बो खान, आरफ़ा खान, सीमा वर्मा, नूरजहां, आशा वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।