
नवाबगंज रिछौला किफायतुल्लाह में आम आदमी पार्टी की एक विशाल जनसभा आयोजित हुई। पैनी नजर संस्था अध्यक्ष आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवाबगंज एडवोकेट सुनीता गंगवार ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बरसों से क्षेत्र में जमे हुए विधायकों ने इस क्षेत्र में गंदी सियासत के अलावा कोई कार्य नहीं किया जिसके कारण रिछोला किफायतुल्लाह जोकि नवाबगंज नगरपालिका का हिस्सा होना चाहिए आज तक गांव बना हुआ है सुनीता गंगवार ने कहा अगर इस बार जनता परिवर्तन चाहती है तो उसे आम आदमी पार्टी को मजबूत करना होगा ताकि ऐसी गंदी सियासत से जनता मुक्ति पा सके इसके अतिरिक्त एडवोकेट सुनीता गंगवार को जनता के वोट और सपोर्ट की आवश्यकता है तो उससे अधिक जनता को एक सही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। संस्था अध्यक्ष आम आदमी प्रत्याशी सुनीता गंगवार ने कहा अगर क्षेत्र में बदलाव लाना है तो बदलाव के लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी ही यह काम कर सकती है क्या जनता इस बात की गारंटी दे सकती है कि पुराने जनप्रतिनिधियों को ही आपस में बदलकर चुनने से बदलाव आ सकता है इस पर जनता ने कहा कि नहीं आ सकता है इसलिए आम आदमी पार्टी को क्षेत्र नवाबगंज में लाने से ही बदलाव संभव है। इस सभा में रिछोला किफायतुल्लाह की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगों में इस बार नवाबगंज में बदलाव लाने का उत्साह देखा गया सुनीता गंगवार ने लोगों से वादा किया कि जनता को सुनीता गंगवार एक वोट के बदले जो उन्हें आज तक नहीं मिला है वह उन्हें मिलेगा। इस सभा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार व उप जिला अध्यक्ष दीदार खान व नवाबगंज क्षेत्र के पदाधिकारी वहीद अहमद, सिद्दीक अहमद अंसारी ,हारुन अंसारी वर्ड रुकेट सईद अंसारी खेमकरण गंगवार तुलाराम गंगवार आदि शामिल हुए