
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों मुरादाबाद में आगमन के बाद अब उनके बरेली में भी आने की आहट होने लगी है। मुख्यमंत्री अगले हफ्ते शहर आ सकते हैं। इससे पहले अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। नगर निगम व स्मार्ट सिटी परियोजना के कई कार्यों के शिलान्यास की सूची तैयार कर ली गई है।
स्मार्ट सिटी परियोजनाएं के कार्यों का होगा शिलान्यास
-बरेली राइफल क्लब का निर्माण – चार करोड़
-करगैना पुलिस चौकी रोड पर आरसीसी नाला निर्माण – 8.60 करोड़
-जीआइसी और जीजीआइसी का जीर्णोद्वार – 1.44 करोड़
-बरेली हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत साइनेज का कार्य – 18 लाख
-मौलाना आजाद इंटर कालेज का जीर्णोद्वार – 3.14 करोड़
-महिला हेल्पडेस्क का निर्माण – 74 लाख