बरेली। बीजेपी के पूर्व विधायक एवम मंत्री रहे डॉ दिनेश जौहरी  के आज विधायक अरुण कुमार को अपना आशीर्वाद देकर समाज के लोगो से उनका समर्थन देने की अपील की। शहर विधायक अरुण कुमार ने भी कहा यह मेरा अंतिम चुनाव है। वक्ताओं ने कहा कि कायस्थ समाज के युवा नोकरी देने वाले बनें।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, अनूप सक्सेना, रमन सक्सेना, पार्षद चमन सक्सेना और कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया                               अंकुर सक्सेना और अपुल सक्सेना के द्वारा ‘हम कायस्थ’ कार्यक्रम  बीसलपुर चौराहे स्थित  किंग्स हैरिटेज में हुआ जिसमें शहर के सत्तापक्ष, विपक्ष के नेता, उद्यमी, डॉक्टर, और सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष शामिल हुए। डॉ दिनेश जौहरी ने कार्यक्रम में कहा कि समाज की एकता  को मजबूत करना है। डॉ अरुण ने कहा कि कायस्थ समाज की मजबूती से ही वह विधायक चुनाव में 2 बार विजयी हुए है। उद्यमी और उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा हमें देश हित को ध्यान में रखते हुए समाज के व्यक्ति का साथ देना है। दलगत राजनीति में नहीं पड़ना। संजीव सक्सेना ने कहा हमें नौकरी करने वाला नहीं बनना है बल्कि, हमें तो नौकरी देने वाला बनना है। कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष  संजय सक्सेना, मानव सेवा क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, चित्रांश महासभा अध्यक्ष राकेश सक्सेना, अ.भा. कायस्थ महासभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना आदि सभी ने कहा हमने कोरोना काल में गरीबों, वुजुर्गो, असहाय लोगों की लगातार मदद की। हम लोग गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी भी करवाते हैं। हम लोग पढ़ने वाले गरीब बच्चों की फीस भी जमा करते हैं।

इसी तरह समाज की  सेवा करते हैं। पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने कहा हम दिखावे के लिए काम नहीं करते। हमें समाज ने इस काबिल बनाया है तो हम काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग राजनीति करते हैं। इससे उन्हें बाज आना चाहिए। पार्षद शालिनी जौहरी ने कहा कोहाड़ापीर चौराहे को अब चित्रगुप्त चौराहे के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, रमन सक्सेना, पार्षद चमन सक्सेना और तमाम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कायस्थ चेतना मंच के महासचिव अमित सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना एवं तमाम गड़मान्य प्रतिनिधि शामिल हुए

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *