
पिछले 5 सालो में भोजीपुरा विधानसभा में बहुत कुछ बदल गया है तीन बार के ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल को अब जनता नए रूप में देखने को उत्सुक है ये जनता और उनके समर्थको का ही दबाब था की योगेश पटेल को भाजपा से टिकट न मिलने के बाबजूद मैदान में उतरना पड़ा आज भोजीपुरा की जनता हर तरफ से एक ही जबाब दे रही बहुत हुआ बारम्बार योगेश पटेल अबकी बार , इस बात की समझने के लिए थोड़ा विस्तार से जाना पड़ेगा जनता को योगेश पटेल के काम भी पता है और उनका व्यवहार और आचरण भी पता है कुर्मी बाहुल इस भोजीपुरा सीट पे योगेश पटेल को उनका सजातीय कुर्मी वोट एक तरफ़ा मिल रहा है साथ ही उनके ब्लाक प्रमुख और ग्राम पंचायत प्रधानों से भी योगेश पटेल को खुलकर मदद मिल रही है सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की जो वोटर बीजेपी विधायक से नाराज चल रहा है उसका एकमुश्त समर्थन भी योगेश पटेल को ही मिल रहा है

बाकी मुस्लिम वोटर्स का भी काफी हिस्सा योगेश को समर्थन कर रहा है क्यूंकि मुस्लिम उसी कैंडिडेट को वोट करता है जोकि बीजेपी कैंडिडेट को टक्कर देकर हरा सके और बसपा का कोर एकमुश्त दलित वोटर तो उन्हें जी जान से समर्थन कर ही रहा है
योगेश पटेल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा भी रह चुके है इस फैक्टर से एकमुश्त समर्थन उन्हें हासिल हो रहा है और योगेश पटेल पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली, भारत सरकार भी रहे है इस वजह से ऐसे में बाकी कैंडिडेट्स के मुकाबले योगेश एकतरफा बढ़त बनाये हुए है ,कुल मिलाकर ऐसे में योगेश पटेल भोजीपुरा के मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए है और उनके समर्थको का कहना है इस विधानसभा से एकदम चौकाने वाले नतीजे सामने आएंगे