
मानव सेवा क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक योग शिविर का आयोजन डी. डी. पुरम पार्क में हुआ।जिसमें योगाचार्य प्रो.के.ए. वार्ष्णेय ने सभी को योग सिखाया और योग के गुण बताए। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि योग को अपने जीवन तथाअपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सक्सेना, महासचिव अभय सिंह भटनागर ने कहा कि योग जीवन का सार है इसको अपने जीवन का अंग बनाना अत्यंत आवश्यक है। महेश मेहरोत्रा, सुधीर मोहन, इं.ए. एल. गुप्ता, मीरा मोहन, किरण सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने योग शिविर में भाग लिया।
