
रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीटूट (RBMI ) बरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव को मिला भोपाल के पारस इंटरनेशनल से बेस्ट टीचर विथ इनोवेशन टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मनित किया गया ,भोपाल की संस्था पारस इंटरनेशनल शिक्षा के नए तरीको से कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित करती आ रही है इसी कड़ी में बरेली में रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीटूट में इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव को पारस इंटरनेशनल ने बेस्ट टीचर विथ इनोवेशन टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मनित किया ,विनोद श्रीवास्तव ने MJPRU बरेली से बी .टेक और NITTTR चंडीगढ़ से एम.टेक किया है

विनोद श्रीवास्तव के काफी रिसर्च पेपर और पेटेंट भी पब्लिश हो चुके है इसके साथ ही विनोद श्रीवास्तव ने अपने
पढ़ाने के नए तरीको से बरेली और आस पास के क्षेत्र में एक नयी क्रांति ला दी है खासकर ICT बेस्ड मेथड ( PPT, IOT ,स्मार्ट क्लास ) से टीचिंग में नए कीर्तिमान बनाये है साथ ही उनके सभी लेक्चर YOU TUBE पर भी उपलब्ध है जिससे वो स्टूडेंट जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पा रहे है वो भी घर बैठे उनके लेक्चर अटेंड कर सकते है समय समय पर विनोद श्रीवास्तव YOU TUBE पर लाइव आकर भी बच्चो की समस्या का समाधान करते रहते है ,विनोद ने अवार्ड के लिए पारस इंटरनेशनल का धन्यबाद किया और अवार्ड का पूरा श्रेय अपनी संस्था RBMI को दिया और कहा आगे भी शिक्षा के नए तरीको के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे /