
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोकल फॉर वोकल और उत्तर प्रदेश सरकार की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु स्वयं सहायता समूह योजना को गति प्रदान करने का बीड़ा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उठाया है । जिलाधिकारी बरेली के आह्वान पर प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता द्वारा इन समूहों में निर्मित सामान को बाजार में उचित मूल्य पर बिकवाने का संकल्प लिया गया था। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में परियोजना निदेशक ग्राम विकास तेजवंत सिंह ने विभिन्न ब्लॉको से समूह के उत्पादों को मंगा कर व्यापार मंडल से चैक प्रदान कराया । मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने व्यापार मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बरेली में व्यापार मंडल बहुत सक्रिय व ऊर्जावान है तथा शहर के विकास और सामाजिक समरसता की सदैव चिंता करता है। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा यूं तो व्यापार मंडल अनेकों सामाजिक कार्य करता है परंतु ग्रामीण बहनों को व्यापार मंडल के माध्यम से आर्थिक शक्ति प्रदान करना और प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल मिशन को कामयाब करना व्यापार मंडल का सर्वोत्तम उपलब्धि होगी । महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल स्वयं सहायता समूह के लिए क्रेता और विक्रेता के मध्य सेतु का कार्य करेगा और तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महानगर कोषाध्यक्ष संजीव चांदना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, प्रदीप राजानी, अनिल गुप्ता ,जुगल सुखानी, राजेंद्र अरोड़ा राजू ,श्याम मिठवानी आदि उपस्थित थे।

