
अल्पसंख्यक कांग्रेस बरेली के ज़िलाध्यक्ष जुनैद हुसैन के नेतृत्व में 15 अगस्त के अवसर पर जश्ने आज़ादी की गौरव यात्रा निकाली गई जिसमे सभी फ्रंटल संगठनों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भारत की 75वीं हीरक जयंती समारोह के मुबारक मौके पर गाजे _ बाजे , ढोल_ नगाड़ों के साथ गांधी उद्यान में पूज्य महात्मा गांधी की मूर्ति से चौकी चौराहे पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति तक सैकड़ों साथियों के साथ पदयात्रा करके देश को आजादी दिलाने वाले समस्त हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके भारत की राष्ट्रीय एकता_अखंडता संप्रभुता और आपसी भाई चारे को मजबूत बनाने के सतत प्रयास करते रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भारत राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत राष्ट्र की आजादी दिलाने में उनके योगदान पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामदेव पांडेय,संगीता कौशल,डॉ ज़किर खान,प्रभात गोस्वामी,धर्मेश कौशल,इस्लाम बब्बू,विजय मौर्य,तारा चंद चौधरी, मोहसिन रज़ा,टोनू बक्शी,शेखर सिंह,रमेश शिरिवास्तव, आसिफ अली,मुन्ना कुरैशी,महेश पंडित समेत अनेको कांग्रेसी मौजूद रहे