
भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा( एस के कपूर प्रान्तीय संयोजक द्वारा स्थापित शाखा) एवम आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप, स्थानीय थ्री डॉट्स स्कूल, नैनीताल रोड बरेली में अति सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि डॉ रंजन विशद सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक व साहित्यकार एवम विशिष्ट अतिथि श्री के के माहेश्वरी( राम राम बैंक) रहे।इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ,उपाध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना, सोशल मीडिया व युवा प्रभारी श्री संजीव कुमार गुप्ता, श्री मुकेश कुमार अग्रवाल, श्री पवन अग्रवाल, श्री सौरभ मेहरोत्रा, श्रीमती निहारिका मेहरोत्रा, श्री गौरव गुप्ता व अन्य ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व युवा वर्ग में नशा मुक्त करने पर अपने विचार व्यक्त किए। स्वामी विवेकानंद भारत विकास परिषद के प्रेरक पुरूष हैं और उनकी जयंती प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है।