
भारतीय पत्रकारिता संस्थान और मानव सेवा के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा गुरुवार को कहरवान स्थित कार्यालय पर हुई जिसमें प्रखर पत्रकार दैनिक दिव्य प्रकाश के संपादक प्रशांत सुमन की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजली दी गई। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि प्रशांत सुमन एक अच्छे उद्घोषक और श्रेष्ठ पत्रकार के अलावा एक अच्छे इंसान भी थे। पिछले साल आई कोरोना की लहर में मात्र 51वर्ष की आयु में ही उनका निधन हो गया था। कवि इंद्र देव त्रिवेदी ने कहा कि वह अपनी क्षमता से ज्यादा काम करते थे अपनी अल्पायु में उन्होंने अखबार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने उनको अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ कई प्रसंग साझा किए। उन्होंने बताया कि 2014 में भारतीय पत्रकारिता संस्थान ने उन्हें श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिये सम्मानित भी किया था। श्री सिन्हा ने घोषणा की कि हर वर्ष 30 मई पत्रकारिता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रशांत सुमन की स्मृति में एक युवा पत्रकार को सम्मानित भी किया जाएगा। दिलीप गुप्ता और रमेश रंजन ने भी प्रशांत सुमन को शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की
