
बरेली। मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने शहर में बढ़ते जा रहे बंदरों के आतंक से निज़ात दिलाने के एक ज्ञापन रविवार को वन मंत्री डा. अरुण कुमार को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि गली मोहल्लों और कालोनियों में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है न ही कोई पार्क में टहल सकता है । कई क्षेत्र वासियों को बंदरों ने बुरी तरह काटा भी है। घरों न आदमी सुरक्षित है न ही पेड़-पौधे। वन मंत्री से बंदरों के आतंक से शीघ्र छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई है। उन्होंने इस समस्या को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा के नेतृत्व में वन पर्यावरण राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार को सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव अभय सिंह भटनागर, सी एस अंकित अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, निर्भय सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, निधि अग्रवाल, किरन सक्सेना,अजय कुमार शामिल रहे।