
2022 का चुनाव अलग ढंग से नज़र आ रहा है टिकट दावेदारों की नींद हराम हो चुकी है
चुनाव से पहिले पैसा पानी की तरह बहाया होडिंग बैनर से लेकर पार्टी के तमाम खर्चो को दावेदारों ने झेला
अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है बरेली में 14 फरवरी को चुनाव है और 21 जनबरी से नामांकन प्रारम्भ हो जायेगा
लखनऊ में डेरा डाले बैठे टिकट दावेदारों की के दिल की धड़कन चढ़ी हुई है
किसी भी बड़ी पार्टी ने अभी तक टिकट फाइनल नहीं किया है सभी 9 विधानसभा सीटों पे घमासान मचा हुआ है ऊपर से नेताओ की दलबदल
प्रारम्भ हो चुकी है ऐसे समय में पार्टी में पहिले से आवेदनकर्ता लोगो की साँसे अगर अटकी हुई है ऐसे में अगर किसी भी पुराने आवेदनकर्ता की जगह दुसरे दल से आये नेता को टिकट दिया गया तो पार्टी में भयंकर विस्फोट होना लाजिम है
हर पार्टी दुसरे पार्टी के टिकट लिस्ट आने का इंतज़ार कर रही है दावेदार कितना इंतज़ार करेंगे ये देखना होगा टिकट न मिलने पर बागी
क्या रुख अख्यितार करेंगे ये भी देखना होगा , भाजपा ,सपा ,कांग्रेस ,बसपा सभी को इन दावेदारों से परेशानी हो सकती है
दूसरी तरफ हर पार्टी दुसरे दल से आने वाले दावेदारों का दिल खोलकर स्वागत कर रहे है मगर ऐसा करने से पुराने दावेदार नाराज हो रहे है
सभी नए पुराने दावेदारों ने लखनऊ में डेरा डाल रखा है और दिन रात अपने टिकट की पैरवी में लगे हुए है ,कुछ अपने रुतवे का प्रयोग कर
रहे है और कुछ जातिगत समीकरण की बात कर रहे है कुछ से बात हुई तो दावेदारों ने कहा अब घर टिकट लेकर ही आएंगे