
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आगामी 13 अप्रैल को लखनऊ के अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा जिसमें बरेली से 50 गाड़ियों का काफिला प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि बरेली के सभी जिले की इकाइयां व महानगर की इकाइयों के प्रतिनिधि इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा , केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टैनी के अलावा कई राज्य सरकार के मंत्री भी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को बनाने हेतु व्यापार मंडल कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव चांदना, नरोत्तम आर्या ,राजेश कटिहा,दिलीप गुप्ता, सुबोध अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल ,दुर्गेश खटवानी, श्याम मिढवानी, मनमोहन सब्बरवाल ,योगेंद्र अग्रवाल, मोहसिन आलम ,गाजी खान अजय शैंकीआदि शामिल थे
