
सेवा में माननीय महापौर जी एवं माननीय नगर आयुक्त जी
महोदय दिनांक 23 मई 2022 से 29 मई अथवा 30 मई 2022 तक विधानसभा का बजट सत्र उत्तर प्रदेश सरकार का आहूत है नियमानुसार विधानसभा अथवा विधान परिषद अथवा लोकसभा अथवा राज्यसभा किसी भी सदन का कोई सत्र आहूत हो तो नगर पालिका टाउन एरिया नगर महापालिका नगर निगम कि कोई भी बैठक सत्र के दौरान आहूत नहीं की जा सकती
नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक बजट की स्थगित बैठक दिनांक 23 मई 2022 उपरोक्त कारणों से आहूत नहीं की जा सकती है आपके संज्ञान हेतु सूचना प्रेषित है
अतः आपसे निवेदन है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र समापन के उपरांत ही विशेष बैठक बजट नगर निगम बोर्ड बरेली आहूत करवाने का निर्देश करने की कृपा करें