
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को राजेन्द्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर के सामने नेकपुर में रहने वाले रिक्शा चालक राजू की पुत्री रजनी की शादी में वह सब जरूरी सामान दिया जो उसकी जीवन नैय्या को पार लगाने में सहयोग करेगा। इसके अतिरिक्त क्लब ने रिक्शा चालक चौपला निवासी चंद्रपाल की पुत्री पुष्पा की शादी में बारातियों के लिए भोजन का भी सारा प्रबन्ध किया।जरूरतमंद पुत्री को राज्यमंत्री डा. अरूण कुमार ने हार पहनाकर और उपहार देकर स्वागत किया।क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कन्या को सारा खाने का सामान सौंपा। इस अवसर पर डा. अरुण ने कहा कि कन्या की शादी में सहयोग करने से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। क्लब के सदस्य इं. ए.एल.गुप्ता ने बताया कि 650 शादियों से ज़्यादा में क्लब सहयोग कर चुका है। अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना, अजय कुमार, कल्पना सक्सेना,अंकित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
