
मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को रोटरी भवन में विंध्यवासिनी वृन्दावन संस्मरण,सम्मान और विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कला एवं संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए साहू रामस्वरूप महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. शशि बाला राठी को तृतीय विन्ध्यवासिनी कला एवं संगीत सम्मान और रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पूर्व प्राध्यापक प्रो. ए. के. सरकार को तीसरा वृन्दावन बिहारी शिक्षा सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.वसीम बरेलवी,मुख्य अतिथि प्रो. एन. एल.शर्मा, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और उपाध्यक्ष इं. के. बी.अग्रवाल ने प्रदान किया। अतिथियों द्वारा विविध संवाद पत्रिका के विशेषांक का विमोचन भी किया गया। सरस्वती वंदना मधु वर्मा,वन्देमातरम शकुन सक्सेना और रीता सक्सेना तथा क्लब का आव्हान गीत मुकेश सक्सेना ने प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत महासचिव अभय सिंह भटनागर ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया।सभी का आभार इं. के.बी.अग्रवाल ने किया। विशेष रूप से सत्येन्द्र सक्सेना, डा. अतुल वर्मा,अजय चौहान, चित्रा जौहरी, इंद्र देव त्रिवेदी,दीपंकर गुप्ता, कमल सक्सेना,गीतिका श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल, आदर्श शर्मा मौजूद रहे।
