
बरेली- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को द्वारिका पुरम कालोनी में प्रकाश चन्द्र सक्सेना के आवास पर हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ” हिन्दी हमें क्यों अच्छी लगती है” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 22 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। सभी ने बहुत अच्छा निबंध लिखा। शकुन सक्सेना को प्रथम, अखिलेश कुमार को द्वितीय तथा शोभा सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी. डी. शर्मा, शोभना, मीरा मोहन, अरूणा सिन्हा, प्रकाश चन्द्र को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी को प्रमाण- पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश गौतम, नितिन सेठी, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और सत्येंद्र कुमार सक्सेना ने दिये।

हिन्दी में उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यकार मीता गुप्ता को प्रशस्ति पत्र शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रमेश गौतम द्वारा रचित हिंदी गीत को मधु वर्मा ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष नवगीतकार रमेश गौतम ने अपने उदबोधन में कहा कि देखना हिन्दी एक दिन अवश्य बनेगी विश्व पटल पर मुख्य भाषा। नितिन सेठी ने कहा कि हिंदी भाषा विश्व के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। डॉ. नूतन दीक्षित, डॉ. निधि मिश्रा ने हिन्दीपर अपने विचार रखे। सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकाश चंद्र सक्सेना ने व्यक्त किया।
