
पूरे बरेली में संजीव अग्रवाल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है अपनी मधुर वाणी कुशल व्यवहार और प्रत्येक व्यक्ति से खुले दिल से मिलने के तरीके से जनता से उन्हें भरपूर व्यापक जन समर्थन मिल रहा है उनके लिए संस्कृत ये संस्कृत श्लोक एकदम सही बैठता है
अष्टौ गुणा: पुरुषं दीपयन्ति, प्रज्ञा च कौल्यं च दम: श्रतुं च !
पराक्रमश्चबहुभाषिता च दानं यथाशक्ति कृतज्ञता च ॥
जिसका अर्थ है – निम्नलिखित आठ गुणों से संपन्न मनुष्य की बहुत प्रशंसा होती है- 1. बुद्धि, 2. कुलीनता, 3. मन का संयम, 4. ज्ञान, 5. बहादुरी, 6. कम बोलना, 7. दान देना और 8. दूसरे के उपकार को याद रखना
संजीव अग्रवाल इन सभी गुणों में एकदम एकदम फिट हो रहे है , पिछले काफी समय से बरेली कैंट की जनता एक ऐसे नेता की तलाश में थे उनके सुख दुख में साथ रहे / अब भाजपा ने संजीव अग्रवाल को बरेली कैंट विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है

संजीव अग्रवाल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं अब खुद भी विधानसभा चुनाव में उतर चुके है मूल रूप से फरीदपुर के रहने वाले संजीव अग्रवाल शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनसंघ के साथ जुड़े रहे वर्ष 2017 में महापौर के चुनाव का संयोजक रहते हुए पूरे चुनाव के प्रबंधन का कार्य संजीव अग्रवाल ने देखा उसके बाद 2019 में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त जीत दिलाई , विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद्, रोटरी क्लब फरीदपुर, रोटरी क्लब बरेली, महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति, अग्रवाल सेवा समिति, रेलवे परामर्श दात्री समिति का सदस्य, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सहित तमाम संघटन में काम करने का उन्हें भरपूर अनुभव है बरेली को इंडस्ट्रियल हब बनाना उनके प्लान में शामिल है अब संजीव अग्रवाल को कैंट विधानसभा में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है जिसका परिणाम भी चुनाव सामने आयेगा
