
समाजवादी पार्टी बरेली रामपुर निकाय चुनाव के प्रत्याशी मशकूर मुन्ना ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया सपा प्रत्याशी ने अपने दो सेट नामांकन के जमा कराएं नामांकन कराने में मुख्य रूप से पहुंचे रामपुर विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला आजम ने वह समाजवादी पार्टी बरेली व रामपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं ने साथ जाकर मशकूर मुन्ना का नामांकन कराया इससे पहले सभी बरेली रामपुर के नेता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए पार्टी कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला आजम ने बताया कि पार्टी पूरी ताकत के साथ बरेली रामपुर निकाय चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी सभी को एकजुट होकर इस प्रयास में रखना है पार्टी कार्यालय से सभी लोग एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट नामांकन कराने पहुंचे इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे रामपुर से विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला आज़म , शिवचरन कश्यप , वीरेंद्र गोयल , शमीम खाँ सुल्तानी , अताउर रहमान , शहजिल इस्लाम , अगम मौर्य , शुभलेश यादव , फहीम इरफान , नासिर कुरैशी , नेहा यादव , भगवत सरन गंगवार , सुल्तान बेग , विजयपाल सिंह , सतेन्द्र यादव , गौरव सक्सेना , रविन्द्र यादव ,असीम रज़ा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्लाक प्रमुख सभासद बीडीसी सदस्य जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
