रोटरी क्लब बरेली के सदस्य बरेली शहर में सामाजिक तथा जनहित के कार्यों में सदैव अपना योगदान भली-भांति देते चले आए हैं। यह बड़े गर्व का विषय है कि रोटरी क्लब ऑफ बरेली को बरेली का सबसे पुराना सामाजिक लाभ होने का गौरव प्राप्त है।

रोटरी क्लब परंपरा के अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन क्लब के वरिष्ठ सदस्य डा.ऐ.के. चौहान तथा पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें वर्ष 21-22 के लिए डी.पी.सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

वर्तमान अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने आगामी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 21-22 के लिए अध्यक्ष डी.पी. सिंह एडवोकेट, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अध्यक्ष 22-23 अरविंद गुप्ता, निर्देशक मंडल में विश्वनाथ गुप्ता, शेखर यादव, ए.पी.गोयल, विमल अबल, सुमित अरोरा, अरविंद भटनागर , अनुराग सक्सेना तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों में नरेश मलिक तथा राजन विद्यार्थी रहेंगे।

आगामी अध्यक्ष डी.पी.सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष भर में काफी सारे सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसमें ब्लैक डोनेशन कैंप, वृक्षारोपण, खजुरिया ग्राम स्थित प्राइमरी स्कूल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना सबसे प्रतिष्ठित दीपावली मेले का आयोजन करना आदि हैं।

मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया की नवीन अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य 1 जुलाई 2022 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। चुकी रोटरी का वार्षिक सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 30 जून तक क्रियान्वित रहता है।

आज के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ.ऐ.के चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक अध्यक्ष मोहन गुप्ता, अध्यक्ष निर्वाचित डी.पी. सिंह, गगन मेहरोत्रा, संजीव औतार अग्रवाल, विनय कृष्ण,  पंकज श्रीवास्तव, मोहित वैश्य, शेखर यादव आदि का मुख्य सहयोग रहा।

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *