
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को राजेन्द्र नगर स्थित बारहठ पार्क में अमर शहीद क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ की 129 वीं जयंती और आज ही उनके बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद प्रो.एन. एल.शर्मा ने कहा कि मात्र 25 वर्ष की अपनी अल्प आयु में देश के लिये वह बहादुरी का काम कर दिखाया जो लोग जीवनपर्यन्त नहीं कर पाए। साहित्यकार सुरेश बहादुर मिश्रा ने उनके कई बहादुरी के प्रसंग साझा किये।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि लार्ड हार्डिंग के जुलूस पर बम फेकने के आरोप में बंदी बनाकर बरेली की सेंट्रल जेल में रखा गया जहां उनको अंग्रेजों ने बहुत यातनाएं दीं। उनको इतनी यातना दी गई कि 24 मई 1918 को वह देश की खातिर बलि पर चढ़ गए। कार्यक्रम में सी ए राजेन विद्यार्थी, अभय भटनागर, वेदप्रकाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सभासद सतीश कातिब, सभासद शशि सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, अनिता प्रधान और अजय प्रधान मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।