
पिछले कुछ दिनों से बीमारी की वजह से सियासत से दूर रहे आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने बुधवार को शेरपुर पूरनपुर(पीलीभीत)में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को सभी सियासी पार्टियो ने इस्तेमाल किया है किसी में मुसलमानों को बराबरी का हक़ नही दिया उन्होंने कहा बरेली मज़हबी मरकज़ है अब मुसलमानों के हक़ के लिए सियासी फैसले भी बरेली से होंगे जो सियासी जमात मुसलमानों को आबादी के हिसाब से बराबरी का हक़ देगी उस के लिए दरवाज़े खुले हैं बैठ कर बात होगी और इस यक़ीन पर के मुसलमानों के साथ जो पार्टी ईमानदारी से वादा करती है उस का साथ दिया जायेगा

मौलाना ने आज़म खान पर बोलते हुए कहा कि साज़िश के तहत उन पर किताब चोरी मुर्गी चोरी जैसे मुकदमे लिखे गये समाजवादी पार्टी खामोश रही आज अगर आज़म खान जेल में हैं तो उस की ज़िम्मेदार समाजवादी पार्टी है मौलाना ने कहा कि जिस वक़्त आज़म खान पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे थे उस वक़्त समाजवादी पार्टी और उन के मुखिया को सड़कों पर उतर कर संघर्ष करना चाहिए था लेकिन समाजवादी पार्टी में ख़ामोशी इख्तियार कर ली कहि न कही आज़म खान को मुसलमान होने की सज़ा मिली है
मौलाना तौक़ीर रज़ा ने कहा जो लो समाजवादी समाजवादी कर रहे हैं उन्हें सोचना चाहिए कि। जो पार्टी आज़म खान की नही हुई वह आप के हक़ की बात कैसे कर सकती है
पूरनपुर शेरपुर में जगह जगह मौलाना का इस्तक़बाल किया गया इस मौके पर
पीलीभीत प्रभारी मौलाना ज़ीशान, मौलाना एहसानुल हक़ चतुर्वेदी,डॉक्टर नफ़ीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी,फ़रहत खान,रुक्सार रज़ा खान, राशिद चौदरी, साजिद सकलैनी,शमशाद बाबूजी,तकदिरुल हसन, गोलू,मोईन सिद्दीकी,गुड्डू कुरैशी,अथर हुसैन, रईस रज़ा साथ रहे