
बीजेपी के सीनियर नेता और पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने बार्ड 29 के मोहम्मद सलीम के गेट संबधी शिकायत के निराकरण के लिए लेखपाल रामकिशोर को बुलाया मगर उन्होंने मोहम्मद सलीम बत्तमीजी की जिस पर पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने लेखपाल से अपना परिचय देते हुए बात की मगर लेखपाल ने मम्मा से अभद्र भाषा का प्रयोग किया मम्मा से पूरी बात रिकॉर्ड करते हुए फ़ौरन नगर आयुक्त की रिकॉर्डिंग भेजी और लिखित में मेयर की शिकायत की
