भारत विकास परिषद सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध भजन गायक जगदीश भाटिया की भजन संध्या का आयोजन  थ्री डॉट्स स्कूल के प्रांगण में किया गया।सर्वप्रथम एस के कपूर प्रान्तीय संयोजक/संपर्क व शाखा संस्थापक के द्वारा गण मान्य अतिथियों डॉ विनोद पगरानी निदेशक, खुशलोक हॉस्पिटल राम राम बैंक के अध्यक्ष  के के माहेश्वरी, पंकज शर्मा प्रान्तीय संगठन मंत्री व  रोहित राकेश सह प्रान्तीय संयोजक का स्वागत अभिनंदन किया गया।भजन संध्या की धारा में सम्पूर्ण भारत विकास परिषद परिवार भावविभोर हो गया।कार्यक्रम का संचालन निष्पादित एस के कपूर ,प्रान्तीय संयोजक ने किया व आनंद सक्सेना एवम

विश्वजीत कैला ने संचालन में सहयोग प्रदान किया। अनिल सक्सेना , पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सौरभ मेहरोत्रा जी ने  कार्यक्रम संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर संस्था  सरंक्षिका राजेश्वरी अत्रि  द्वारा  प्रदत्त 11 कुर्सियों को महाऋषि दयानन्द गुरुकुल शाही के लिए उनके प्रतिनिधि /विष मुक्ति अभियान प्रेणतासुनील अग्रवाल जी के लिए भेंट किया गया। एस के कपूर प्रान्तीय संयोजक ने अनील सक्सेना जी के नव सत्र के लिए प्रान्तीय संयोजक( भारत को जानो) नियुक्त होने,मैडम शमा गुप्ता जी के महिला संयोजिका नियुक्त होने पर उनका अभिनंदन किया व सभी सदस्यों के लिए संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी संजीव गुप्ता जी द्वारा आई कार्ड्स का वितरण किया।अध्यक्ष दिलिप कुमार अग्रवाल ,सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, व दीक्षा सक्सेना उपाध्यक्ष द्वारा संस्था द्वारा गत वर्ष किये गए कार्यक्रम व प्रकल्पों की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। प्रान्त से आये पदाधिकारियों ने भारत विकास परिषद के मूल सिद्धांतों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व डॉ विनोद पागरानी  व के के महेश्वरी ने समाज सेवा, पुरातन संस्कृति व संस्कार के उपयोगिता व प्रसार पर बल दिया।

मुकेश अग्रवाल द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर , विश्वानि देव अग्रवाल सरंक्षक, मुकेश कुमार सक्सेना,श्री अशोक गुप्ता, आर के अग्रवाल, राजीव आस्थान , आत्म सरण अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, विनय सक्सेना, विजय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, शरद बास, राजीव गर्ग, रेखाअग्रवाल, पूनम कपूर,श्रीमती निहारिका मेहरोत्रा, अर्पिता गुप्ता, नीता सक्सेना, प्रोफेसर मीनाक्षी चंद्रा,आदि अनेक सदस्यगण व उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतमाता व विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवम वंदेमातरम से व समापन जन गण मन के गायन से हुआ।सभी अतिथियों को स्म्रति चिन्ह भेंट किया गया और गुरुकुल गुरुदेव द्वारा अपने ऑर्गेनिक फार्म के खाद्य पदार्थ की भेंट की गई।सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *