
बरेली। पौधे ईश्वर का साक्षात रूप हैं इनकी पूजा और अराधना करें यह हमें जीवन प्रदान करते हैं । उक्त विचार पर्यावरणविद और बरेली कालेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने व्यक्त किये। वह हरुनगला में मानसिक मंद नारियों के प्रशिक्षण केंद्र में मानव सेवा क्लब और सक्षम संस्था द्वारा पर्यावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में अमरूद, शरीफा, जामुन, नीम, बेल पत्र के अनेक पौधे क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता, मुकेश कुमार सक्सेना, डॉ. सुरेश रस्तोगी, आशिमा गुप्ता, वेद प्रकाश सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव, कुसम गुप्ता,ए. एस. अग्रवाल, किरण सक्सेना, सुमन देवी,राज कुमार,सेन्टर वार्डन अनुजा श्रीवास्तव ने लगाये। संवासनियों को फल भी बांटे गए। हवन भी कराया गया।
