
दिनाँक 4/06/22 को विश्व पर्यावरण की पूर्व संध्या पर खंडेलवाल कॉलेज बरेली के एन0सी0सी0 कैडेट्स व एन0एस0एस0 स्वमसेवियो द्वारा महाविद्यालय परिसर व आस पास के इलाकों में वृक्षारोपण किया। और इस बात का प्रण लिया कि वह पर्यावरण की रक्षा करने में सदैव अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल एवं प्रचार्य डॉ0आर0 के0 सिंह जी ने कहा कि यदि पर्यावरण को बचाना है ,तो पेड़ों को बचाना होगा क्योंकि पेड़ों के द्वारा ही पर्यावरण शुद्ध हो सकता है। अगर पर्यावरण शुद्ध नहीं होगा तो हम सभी आए दिन किसी ना किसी बिमारी से ग्रसित होंगे। वृक्ष यह हमारे रक्षक हैं इसलिए उनकी रक्षा करना यह हम सभी लोगों का कर्तव्य हैं | कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी सविता सक्सेना , लेफ्टिनेंट रचना सिंह के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की श्रीमती कल्पना कटियार, डॉ0 शिव स्वरूप शर्मा , श्रीमती मीनू , श्री निर्पेन्द्र , श्रीमती प्रज्ञा, श्रीमती अनुराधा व अन्य अभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
