
बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा नवसंवत्सर 2079 की पूर्व संध्या पर नववर्ष स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को रोटरी भवन में हुआ। कार्यक्रम पंडित राधेश्याम कथावाचक और कवि विष्णु स्वरूप को समर्पित रहा। जिसमें नववर्ष विक्रम संवत 2079 की पत्रिका तथा हरिशंकर शर्मा की पुस्तक “जीवन की नींव” का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति साहित्य सम्मान देश के वरिष्ठ साहित्यकार जयपुर के हरिशंकर शर्मा को और प्रतिष्ठित कवि स्व.विष्णु स्वरूप पंकज की स्मृति में कवि उपमेन्द्र सक्सेना को साहित्य संवाहक के सम्मान से सम्मानित किया गया
आज के जीवन में भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता पर इंद्रदेव त्रिवेदी ने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.राजेन्द्र भारती अध्यक्षता प्रो.एन. एल.शर्मा ने की। क्लब के संरक्षक डा. अरुण कुमार , कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डा. नितिन गुप्ता और डा. आलोक खरे का अभिनंदन किया गया।
सभी का स्वागत महासचिव अभय भटनागर ने किया। सरस्वती वंदना मधु वर्मा वंदे मातरम शकुन सक्सेना, कल्पना सक्सेना ने किया। आव्हान गीत मुकेश सक्सेना ने किया। समारोह का कुशल संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। समारोह में सैकड़ों साहित्य प्रेमी के साथ निर्भय सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, डा. अतुल वर्मा, संध्या सक्सेना उपस्थित रहे।