दिनांक 29.12.2021, बुधवार को होटल बरेली पैलेस में प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक संस्था इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन व Gem Portal के साथ एक MOV साइन हुआ। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत चैप्टर चेयरमैन नीरज गोयल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक डा० अरूण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आई०आई०ए० एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग (I.A.S.) उपस्थित रहे।
संस्था उद्यमी के हित में निरन्तर नित नए प्रयास करती रहती है। इसी कदम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए आई०आई०ए० ने Gem जो कि आज की तारीख में किसी भी सरकारी अथवा सरकारी साझेदारी से युक्त उपक्रम में किसी भी प्रकार की सप्लाई अथवा सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म होता जा रहा है कि सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि इसके रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित अथवा सप्लाई या सेवाओं से सम्बन्धित है अति महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान के आई०आई०ए० ने Gem टीम से सम्पर्क किया। इस बैठक में स्वयं Gem के AECO & CFO श्री वाई०के० पाठक ने Gem Portal से सम्बन्धित जानकारी दी और बैठक में एक MOV साइन किया।
Gem के अधिकारी श्री प्रवीण वाधवानी ने बताया व्यापरियों को इस पोर्टल पर रजिस्टर करने एवं अपने उत्पाद बेचने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया एवं जो लोग पहले से ही जैम पर रजिस्टर्ड हैं उनकी समस्याओं का निराकरण किया प्रवीण बाधवानी Gem U.P के द्वारा जैम की पूरी जानकारी सभा में उपस्थित लोगों को प्रदान की गयी और बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त प्रभाव से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। श्री दिनेश गोयल जी, राष्ट्रीय महासचिव ने आईआई०ए० के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन चैप्टर सचिव श्री तनुज भसीन जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष, आई०आई०ए०, दिनेश गोयल महासचिव, आई०आई०ए०, सुरेश सुन्दरानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आई०आई०ए०, चैप्टर चेयरमैन नीरज गोयल, डिवीजनल चेयरमैन अभिनव ओमर, सतीश अग्रवाल, सदस्य सी.ई.सी., चैप्टर सचिव तनुज भसीन कोषाध्यक्ष मयर धीरवानी, सहसचिव रजत मेहरोत्रा, राजीव आनन्द, धनन्जय सिंह, नितिन खण्डेलवाल, कपिल चन्द्रानी, अल्पित अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सुनीत मूना, आशुतोष शर्मा, उन्मुक्त सम्भव शील उपस्थित रहे।

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *