
बरेली। मानव सेवा क्लब ने रविवार को पितृ दिवस पर काशी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का हार पहनाकर और उनका चरण वन्दन करके सम्मान किया। उनको फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि अपनों से तिरस्कृत वृद्धजनों का जब चरण स्पर्श और उनका सम्मान किया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। श्री सिन्हा ने बताया कि वह हर महत्वपूर्ण दिवस पर वृद्धाश्रम जाते हैं और उनका सम्मान कर अपने को अनुग्रहित अनुभव करते हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिलेश कुमार , प्रो.एन. एल.शर्मा और संचालक गोपाल अग्रवाल का सहयोग रहा।
