
बरेली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांति शरण विद्यार्थी के नाम प्रेमनगर स्थित धर्मकांटा चौराहा का नाम पर करने की मांग की गई। स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांति शरण विद्यार्थी की नवीं पुण्य तिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजेन विद्यार्थी के प्रेम नगर स्थित आवास पर हुआ जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद प्रो. एन. एल शर्मा ने की। शांति शरण विद्यार्थी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना कहा कि देश के प्रति उनकी निष्ठा और वफादारी से लोग प्रेरणा लें। सी. ए. राजेन विद्यार्थी और शालिनी विद्यार्थी ने उनके साथ बिताए प्रसंग साझा किये। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि तत्काल एक ज्ञापन मेयर को क्लब की ओर से दिया जाए जिसमें प्रेम नगर चौराहे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी रखने का प्रस्ताव हो। अभय सिंह भटनागर, अंकित अग्रवाल और मोहन गुप्ता ने भी स्वर्गीय शांति शरण जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर चौपला स्थित जाटव पुरा में चमड़े से जूता बनाने वाले पोपट लाल की पुत्री के विवाह में बारातियों के भोजन का सारा प्रबन्ध करके सामान कन्या के माता पिता को सौंपा। कार्यक्रम में निधि अग्रवाल, मितुल विद्यार्थी, सीए इशिता विद्यार्थी, इं. ए. एल गुप्ता , राम किशोर आदि मौजूद रहे।
