
दिनांक 7/6/2022 को नगर निगम बरेली के ग्रह कर सीवर कर जलकर को जमा करने हेतु एक कैम्प सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा के निवास स्थान 369 इंद्रा नगर बरेली पर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र वाशियों ने उत्साह पूर्वक अपने करों का भुगतान किया गया कैम्प में जोन 4 के इंचार्ज ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में मांग लिपिक अनुज सिंह राजकुमार अनिल सिन्हा रवि कुमार झांजेव धर्मवीर व आशीष शर्मा रिंकू पवन रायजादा एडवोकेट पूर्व पार्षद माया सक्सेना राजीव आनंद डी के सिंह मनोज जोहरी निखिल माहेश्वरी जे पी गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया कैम्प में 20 लाख से अधिक कर को जनता ने जमा किया