
बरेली। “प्रेम शर्मा स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह” में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार वन राज्यमंत्री ने कहा की हमे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज हुए कार्यक्रम में एस एस वी इंटर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर बरेली के नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुलवामा अटैक व उसके बाद हुई हमारे वीर सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रस्तुत एक नृत्य नाटिका रही ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन राज्यमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। पौधे ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि बढ़ते पेड़ों और पौधों के महत्व के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में विशेष कक्षाएं लगनी चाहिए। जिस में शिक्षकों को पौधारोपण के महत्व पर जोर देना चाहिए और छात्रों को समझाना चाहिए कि वे अच्छे के लिए पर्यावरण को बदलने में कैसे मदद कर सकते हैं।


विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि आज हम वन राज्यमंत्री के आह्वान पर अपने प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन और विद्यालय की तरफ़ से छात्रों के माध्यम से एक हज़ार पौधों को लगाने और उनके पालने का संकल्प लेते हैं ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षकगण तथा फ़ाउंडेशन से जुड़े सदस्यगण व सुरेश शर्मा नगर के वरिष्ठ निवासीगण आदि मौजूद रहे । निर्भय सक्सेना