
इस घटना के बाद बड़े सभी सीनियर कांग्रेस जनों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया कोई भी विजय के साथ नही आया
जब घटना के लिए जिला अध्यक्ष को फ़ोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया
इस मामले पे जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने बताया विजय को मीटिंग में बुलाया ही नही गया था वो जबरजस्ती मीटिंग में आये और किसी के इशारे पे सचिव और सीनियर नेताओ को बदनाम करने लगे मारपीट की घटना से उन्होंने इनकार किया
जबकि विजय मौर्या ने मारपीट का सीधा इल्जाम जिला अध्यक्ष असफाक सकलैनी और उनके भाई पे लगाया है
इस मामले में विजय मौर्या थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई है विजय मौर्या ने अपनी शिकायत में लूट का आरोप भी लगाया है
और कहा है की कार्यकम की पुलिस अनुमति भी नहीं ली हाई थी

अब घटना पे कांग्रेस हाई कमान क्या एक्शन लेगी से समय बतायेगा लेकिन जिले का एक भी नेता विजय मौर्य के साथ नही आया ये अचंभे की बात है