
दिनाँक 1 जून बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन लखनऊ में आयोजित 2 दिवसीय नवसंकल्प शिविर में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ पहुँचकर भाग लिया।नवसंकल्प शिविर को कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने सम्बोधित किया।शिविर को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा की उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा एवं जनता के हितों की लड़ाई सड़कों पर लड़ी किंतु फिर भी मजबूती से चुनाव लड़ने के बावजूद संघर्ष करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के दिलों में स्थान नहीं बना पाई। इस पर कांग्रेस पार्टी बेहद गंभीरता से विचार करेगी एवं जो भी कमियां विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा की गई उसको सुधार कर पार्टी नए सिरे से कार्य करेगी एवं पार्टी आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव दोगुनी ऊर्जा एवं मेहनत के साथ चुनाव लड़ेगी।

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया की पार्टी ने दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया है जिसमें पार्टी भविष्य की रणनीति यों के संबंध में विचार एवं योजना बनाएगी तथा पार्टी ने निश्चित किया है की कांग्रेस पार्टी हताश नहीं होगी तथा आगामी चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी कल 2 जून को सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी करेगी।
शिविर में योगेश जौहरी,पारस शुक्ला,हर्षित दुबे, बिजनौर जिला अध्यक्ष सुधीर पाराशर संभल जिला अध्यक्ष विजय शर्मा बदायूं जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह रवि कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।