बरेली / पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़े हैं. वहीं इन बढ़ती कीमतों के विरोध में  महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय आव्हान के अंतर्गत गुरुवार को कुमार टॉकीज के निकट प्रदर्शन किया. महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता ने बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा  “चार राज्यों में बीजेपी सरकार का रिटर्न गिफ्ट, एलपीजी पर 50 रुपये, पेट्रोल-डीजल पर रोजाना 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ जनता को दिया जा रहा है, आखिर जनता को किस बात की सजा दी जा रही है?”

लगातार बढ़े दाम इस बात को दर्शाते हैं कि सरकार जनता के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.

प्रदर्शन के दौरान ,महेश पंडित, बिलाल कुरेशी ,विजय मौर्य, योगेश जोहरी ,डॉ शरबत हुसैन ,शेखर अग्रवाल, सलमान कुरेशी ,नईम अराफात, सोहेल कुरेशी ,मोमिन तस्लीम  , सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *