पूरा उत्तर भारत ठण्ड से काँप रहा है लोगो की जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है ऐसे में गरीब जनता पर ये कुदरत का जुल्म भारी पड़ रहा है जिन गरीबो को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हो उन्हें ठण्ड से कैसे बचाया जाए इसी सोच के साथ बरेली में प्रमुख समाजसेवी मानव से क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने प्रातःकाल. की बेला में सूर्योदय से पाहिले ही भोर में ठण्ड में ठिठुर रहे गरीबो को ठण्ड से बचने के लिए रजाई गद्दे बाटे समाज सेवा के लिए सुरेंद्र बीनू सिन्हा हर समय तैयार रहते है और गरीबी की मदद हमेशा करते रहते है उनके दर से कोई भी जरूरतमंद खाली नहीं गया रजाई गद्दे बाटकर उन्होंने जनसेवा का एक और काम अपने नाम करलिया

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *