
मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी आज डीडी पुरम शहीद चौक पर अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
आज23 मार्च को शहीदों को याद करते हुएअमर श,हीद सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी सभी शहीदों को याद करते हुए संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना सोनी सक्सेना शेफाली खुशबू हेमा दीपा ममता आदि सभी ने अपने शहीदों को याद करते हुए पुष्प अर्पित किए और उनकी याद में कैंडल भी जलाएं