
खाद के लिए हम गड्ढे में यह कचरा इकट्ठा करके इसमें दही और गुड़ का घोल डालकर ढक कर रखेंगे तो 15 20 दिन में घर में ही ऑर्गेनिक खाद बन जाएगी और कचरे वाले को भी देंगे अलग-अलग तो उसे भी सुविधा रहेगी इससे हमारे घर में बीमारी भी नहीं आएगी और बीमारी से बचने के लिए घर में सफाई रहेगी हमारे पड़ोस में सफाई रहेगी हमारे वार्ड में सफाई रहेगी मोहल्ले में सफाई रहेगी तभी हमारा बरेली स्मार्ट सिटी कहलाएगा एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए हमें अपने घर से ही पहल करनी होगी इसी वार्ड जनकपुरी रचना सक्सेना जो भी सभी लोगों को बुलाकर एकजुट होने में मदद की और सभी को स्वच्छता के के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया रचना जी का काफी सहयोग रहा पार्षद कुकी अरोड़ा भाई साहब मैं भी अपने सफाई कर्मियों को बुलाकर सभी को जानकारी दी पार्षद को की अरोड़ा जी सीमा अरोड़ा जी सुधा सक्सेना रचना सक्सेना ममता जैस्वाल परमजीत कौर सीमा अरोड़ा प्रतिभा जौहरी कमल गुप्ता रुचि सिंह चित्रा जोहरी सोनी सक्सेना नीतू द्विवेदी माया सक्सेना सतीश कातिव मम्मा पार्षद नगर निगम के द्वारा नुक्कड़ नाटक की मंडली ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति गाना गाकर समझाने का प्रयत्न किया इस जागरूकता अभियान में सुधा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद दिया
