
मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने आज विश्व रक्तदान दिवस पर संस्था के मेंबरों द्वारा रक्तदान किया सुधा सक्सेना ने विश्व रक्तदान दिवस की सभी को हार्दिक बधाई आज के दिन संस्था के मेंबर हर साल रक्तदान करते हैं संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना 8 बार रक्तदान कर चु की हैं और आज 9 बी वार रक्तदान किया है संस्था के सचिव हिमांशु सक्सेना हर साल अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट करते हैं संस्था नित्य प्रति सामाजिक कार्य करती रहती है और रक्तदान महादान है एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बची है सभी से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करें संस्था की उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज सोनी सक्सेना सरोज सिंह रजनीश सक्सैना संरक्षक अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी का आभार
