
बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों लखनऊ में पार्टी में शामिल हुए बिल्सी विधायक आर.के. शर्मा का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया गया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा की समाजवादी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है भारतीय जनता पार्टी में किस प्रकार की भगदड़ मची है उससे यह स्पष्ट होता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है ।
इस मौके पर विधायक आर.के शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों एवं हर वर्ग की उपेक्षा से आहत होकर आज हर वर्ग एवं समाज समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भारी निगाहों से देख रहा है और 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहता है साथ ही समाजवादी छात्र सभा में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी लेकर आये रजत मिश्र का भी स्वागत हुआ।
शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष अगम मौर्य जी से मिलकर अपना दर्द बयां किया
जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि सरकार बनने पर शिक्षामित्रों की हर संभव मदद की जाएगी ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य , सत्येंद्र यादव, रविन्द्र यादव, तनवीर उल इस्लाम, गौरव जायसवाल, अखिलेश पटेल, विशाल गौतम, अरविंद यादव, बिजेंद्र यादव, अरविंद आनंद, गजेंद्र कुर्मी, मुकेश यादव, ऋषि राम यादव, अनमोल तिवारी, करन सिंह, रजत मिश्र, शिवम प्रजापति, अनुज कुमार आदि लोग उपस्थित र